जब सात दिन तक अमिताभ बच्चन ने मुंह नहीं धोया

भारतीय फिल्में देश-दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम रखती है। ये जब बनती है तो अपने पीछे अनेक रोचक कहानियां छोड़ जाती है। हम तो थियेटर में तीन घंटे आनंद लेकर अपने-अपने घर चले आते है लेकिन इसके निर्माण की स्टोरी से महरूम रह जाते है। आज आपको मैं एक ऐसे कालजयी किस्से ये अवगत करने जा रहा हूं जिसे जानकर आपको बेहद आश्चर्य होगा।
किस्सा कुछ यूं है कि अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिन्दूस्तानी की शूटिंग गोवा में चल रही थी और इस फिल्म के सभी कलाकारों का मेकअप प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट पंढऱी जुकर कर रहे थे। पंढऱी जुकर को फिल्म इंड़स्ट्रीज में सब प्यार से पंढऱी दादा कह कर पुकारते थे। वे 365 दिन कलाकारों का मेकअप किया करते थे। हर कलाकार चाहता था कि उसका मेकअप उनके हाथों ही हो। इसके लिए कलाकार घंटों इंतजार किया करते थे। अमिताभ तो नए थे। ऐसे में पंढरी जी के हाथों मेकअप कराने के लिए वो लालायित क्यूं न होते। सात हिन्दूस्तानी फिल्म में अमिताभ को एक सीन के लिए दाढ़ी लगाई लगानी पढ़ी थी। अमिताभ को दाढ़ी लगा कर पंढऱी जी को अचानक किसी जरूरी काम से 7 दिन के लिए अपने घर मुंबई जाना पड़ गया। ऐसे में अमिताभ क्या करते। पंढऱी जी ने जब अमिताभ से पूछा कि वे गोवा में नही है और जरूरी काम से मुंबई आना पड़ा तो अब क्या करोगे। तब अमिताभ ने कहा कि मैं इस मेकअप को संभाल कर रखूंगा। पूरे 6 दिन अमिताभ चेहरे के नीचे पानी डालकर नहाते थे और अपने उसी लुक के साथ बिना मुंह धोए लगातार शूटिंग की। जब 6 दिन बाद पंढऱी जी उनसे मिले तो वो दाढ़ी उनके चेहरे पर सही सलामात थी। सवाल यह है कि इन दिनों वे कैसे सोएं होगें? कैसे खाना खाया होगा। ये सब सोच कर हम सबको अब भी अश्चर्य होना लाजिमी होगा।